
फतेहपुर /बिन्दकी : केंद्र सरकार द्वारा जो प्रेषित संबंधित तीन विधेयक पारित हुए सरकार इस मामले में बुद्धिजीवी तथा किसानों से वार्ता करके तीनों विधेयक को ठीक करने का काम करें ताकि किसानों का कोई नुकसान ना हो और किसानों को महसूस हो कि सरकार का रवैया हमारे प्रति न्याय पूर्ण है ।
यह बात किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने आज मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित किसान मजदूर मोर्चा की पंचायत में कहा ।
आज मंगलवार को नगर के तहसील परिसर में किसान मजदूर मोर्चा द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया ।
जिसमें मौजूद मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने आगे कहा कि किसान मजदूर आयोग का गठन हो उस को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हो । प्रत्येक किसान मजदूर का ₹1000000 का स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा किया जाए । उन्होंने मांग की कि प्रत्येक किसान मजदूर की 60 वर्ष की उम्र होने पर ₹5000 प्रति माह मासिक पेंशन दिया जाए । उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिन की बाईपास अधूरा पड़ा है । जिसके चलते दुर्घटनाएं होती रहती है नगर के अंदर जाम लगता रहता है कई बार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया लेकिन अभी तक अधूरा बाईपास नहीं बना इस मामले को शासन प्रशासन गंभीरता से ले और जल्द बाईपास बनवाने का काम करें इसके अलावा बिंदकी तहसील के सभी गांव वाचक में कम से कम 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए जिन गरीबों को अभी तक आवाज और शौचालय की व्यवस्था नहीं मुहैया कराई गई । उन्हें आवाज और शौचालय मुहैया कराए जाएं ।
इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल के अलावा किसान मजदूर मोर्चा के नेता नीरज पटेल अवधेश वर्मा सतीश कुमार कल्लू गौतम श्रीपाल महावीर गौतम विमलेश सोनकर संतोष पटेल सहित तमाम किसान मजदूर मोर्चा के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा सदस्य मौजूद रहे ।