
फतेहपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव के कुशल नेतृत्व में 16 से 20 नवंबर तक जनपद में नियुक्त विशेष शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है । जिसमें जनपद के सभी 34 विशेष शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं ।
यह सभी विशेष शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने विकासखंड में नोडल टीचर्स को प्रशिक्षित करेंगे ।
प्रशिक्षण के तृतीय दिवस में प्रशिक्षण का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ करने के उपरांत जिला समन्वयक अरुण मिश्र द्वारा तृतीय दिवस के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया कि प्रशिक्षण लेने के पश्चात आप सभी लोग अपने-अपने विकास खंड में इस तरह से नोडल टीचर को प्रशिक्षित करें कि वह समर्थ ऐप पर अपने कार्यों का निर्वहन अच्छे तरीके से कर सकें और दिव्यांगतांओं की पहचान कर दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण में अपना उत्तरदायित्व सही तरीके से निर्वहन करें ।
प्रशिक्षण में टीओटी अनिल कुमार तिवारी तिवारी द्वारा निदाना त्मक शिक्षण की अवधारणा रूपरेखा एवं मार्गदर्शक सिद्धांत पर विस्तार से परिचर्चा तथा व्याख्यान के माध्यम से समझ विकसित करने का तरीका बताया गया ।
एवं संख्या बोध और संज्ञानात्मक मान एवं संख्याओं के प्रयोग सीखने हेतु शिक्षण रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
टीओटी रामेश्वर मिश्र द्वारा डायग्नोस्टिक टीचिंग क्रियान्वयन के चरण एवं दिव्यांगतांओं के संबंध में विभेदन करना समझाया गया ।
टीओटी श्री हृदय शंकर मिश्र द्वारा प्रिंट कॉन्सेप्ट डिकोडिंग एवं पढ़ने की समझ में सपोर्ट हेतु शिक्षण रणनीतियों के निर्धारण आदि पर विस्तार से चर्चा की गई ।
प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही मनोयोग से प्रशिक्षकों द्वारा बताई गई पद्धतियों को सीखने का प्रयास किया ।