
वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारत की जीत की उम्मीद जताई है । लेकिन ये भी कहा है पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए ।
रोजर बिन्नी ने अहमदाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा, ”भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक काफी अच्छा खेली है । हमने अब तक सारे मैच जीते हैं जो कि वर्ल्ड कप में एक रिकार्ड है । मेरा मानना है कि भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है लेकिन खेल काफी अच्छा होने वाला है । आप ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले सकते उनकी टीम अच्छी है और वो पांच बार की विश्व चैंपियन रही है । लेकिन हमें उम्मीद है कि भारत मैच जीतेगा ।”
#WATCH | ICC World Cup | In Ahmedabad, BCCI president Roger Binny says, "India has played very good cricket so far. We have won all the matches which is a record in World Cup cricket. I think India has done very well but it is going to be a good game. You can't take Australia… pic.twitter.com/YXG6ePpEsx
— ANI (@ANI) November 18, 2023
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल से एक दिन पहले मीडिया को बताया कि टीम के खिलाड़ी फ़ाइनल में प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ल्ड की तैयारियां बहुत पहले से चल रही हैं और टीम के सभी खिलाड़ियों को उनके किरदार के बारे में बखूबी पता है ।
रोहित ने कहा, “हमने दो साल पहले इस वर्ल्ड कप की तैयारी करनी शुरू की । पहले टी20 फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और अब वनडे वर्ल्ड कप । हमें तीनों फ़ॉर्मेट के लिए टीम आइडेंटिफ़ाइ करनी थी कि कौन से प्लेयर्स किस फ़ॉर्मेट के लिए सही हो सकते हैं उन्हें उनके रोल के बारे में बताया था ।”