
कानपुर : कार्यालय श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश मुख्यालय में लेबर डिपार्टमेंट मिनिसि्टरियल इंप्लाइज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कानपुर का शपथ ग्रहण समारोह मोहम्मद मुस्तफा आई ए.एस.श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
शपथ ग्रहण समारोह में संतोष कुमार (अध्यक्ष) व नरेंद्र सिंह (महामंत्री),अर्चना कैथवार(उपाध्यक्ष),विवेक द्विवेदी (मंत्री) ,अंकित शुक्ला (संयुक्त मंत्री),एकांश पांडे(कोषाध्यक्ष) सहित 15 कार्यकारिणी सदस्यों को श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश महिला द्वारा शपथ दिलाई गई ।
शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत नवगठित यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश मुस्तफा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं यूनियन के अन्य पदाधिकारियों/कार्यकारिणी सदस्यों विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का भी सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर किया गया । उक्त कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को विभिन्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण से संबंधित मांग पत्र श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश को दिया गया । समारोह में कार्यालय श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश मुख्यालय कानपुर में समस्त अधिकारीगण एवं प्रभात मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष श्रम विभाग कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दिलीप द्विवेदी व रिजवान अहमद द्वारा किया गया ।