
फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालय साईं विकास खण्ड मलवां में एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने जाकर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत एस०एम०सी० अध्यक्षा श्री मती रजनी देवी एवं राम मिलन उपाध्यक्ष की उपस्थिति में विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं,अभिभावकों के समक्ष पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार प्रस्तुतिकरण किया गया एवं बैठक में मुख्यतः कई बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी ।
ई-पाठशाला फेज 5 का नियमानुसार क्रियान्वयन किया जाना । शिक्षकों एवं प्रेरणा साथी द्वारा मोहल्ला क्लास किया जाना । सभी शिक्षकों द्वारा शिक्षक डायरी नियमित रूप से भरा जाना । साप्ताहिक क्विज में दिए गए लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग कराया जाना । प्रेरणा लक्ष्य एप व दीक्षा एप का अधिक से अधिक इंस्टालेशन व प्रयोग करना । विभागीय सामग्री का विद्यालयों के व्हाट्सएप ग्रुप में नियमित प्रेषण ।
पुस्तकालय/रीडिंग कार्नर व्यवस्थित व प्रयोग हेतु तैयार करना ।
मिशन शक्ति तृतीय चरण का निर्देशानुसार संचालन । कन्या सुमंगला के फार्म भरवाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही मोहल्ला क्लास में जाकर शिक्षको/प्रेरणा साथियो का उन्मुखीकरण एवं समीक्षा की गयी और अभिभावकों से सम्पर्क करके बच्चो को मोहल्ला क्लास में भेजनें के लिए अनुरोध किया गया । स्कूलो के साफ सफाई एवं सेनेटाइज करवाने हेतु भी प्रेरित किया गया ।
प्रधानाध्यापिका कल्पना द्विवेदी,सहायक अध्यापिका शिखा खत्री ,स्नेहलता देवी,शिक्षा मित्र द्विवेदी कृष्णा,रसोइया अनीता देवी ,गोमती देवी,रजोला उपस्थिति रहे ।