
उत्तरकाशी में टनल में फंसे 40 मजदूरों को अब तक निकाला नहीं जा सका है । मजदूर पिछले सात दिनों से इसमें फंसे हैं ।
उच्च क्षमता की ड्रिलिंग मशीनों को लगाए जाने के बावजूद मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है ।
रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन मजदूरों को निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है ।
#WATCH | Dehradun: On Uttarkashi tunnel rescue, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "We are working on all the possibilities available. All types of expert teams are working here… Under the monitoring of PM Modi, we are continuously working. Saving everyone's life is our… pic.twitter.com/Rn5MnqO7Jx
— ANI (@ANI) November 19, 2023
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”हम सभी संभावनाओं पर काम कर रहे हैं । हर तरह के एक्सपर्ट आ रहे हैं । खुद पीएम नरेंद्र मोदी की निगरानी में काम हो रहा है । हम लगातार काम कर रहे हैं । सुरंग में फंसे एक-एक व्यक्ति की जिंदगी बचाना हमारी प्राथमिकता है ।”
उन्होंने कहा, ”मजदूरों की जान बचाने के लिए राज्य सरकार हर जरूरी मदद देने के लिए तैयार है । मैं दुआ करता हूं कि सभी मजदूरों को निकाल लिया जाएगा, क्योंकि हर गुजरते दिन के साथ उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं । आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आ रहे हैं । मैं भी उनके साथ घटनास्थल पर जाऊंगा ।
इससे पहले शनिवार को अंदर फंसे मज़दूरों को निकलने के काम में रुकावट आ गई थी । दिल्ली से लाई गई ऑगर मशीन ने भी शुक्रवार शाम से काम करना बंद कर दिया है ।
अब तक टनल के अंदर 70 मीटर में फैले मलबे में 24 मीटर छेद किया जा चुका है, लेकिन अधिकारी अब दूसरे विकल्प खोजने की भी कोशिश कर रहे हैं ।
अधिकारियों का कहना है कि अब वे पहाड़ के ऊपर से भी ड्रिल करेंगे ।