
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई अख़बारों ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है ।
हालांकि इन अख़बारों का कहना है कि अपने घर में खेलने की वजह से भारतीय टीम से अपेक्षाएं बहुत ज्यादा है ।
‘गार्डियन ऑस्ट्रेलिया’ के एक कॉलम में ज्योफ लिमोन ने लिखा है कि उलटफेर हुआ तो ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं रह जाएगी,लेकिन अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती तो ये विश्वकप में उसकी सबसे अच्छी जीत होगी ।
‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में डेनियल ब्रेटिंग ने लिखा, ”वो डरा हुआ ऑस्ट्रेलिया था जिसने महीने भर पहले शुरुआती मैच में चेन्नई की तेज धूप में अपनी पारी की गति धीमी होने दी थी । डरने से काम नहीं चलने वाला और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इसे अच्छी तरह समझते हैं ।”
‘द ऑस्ट्रेलियन’ के रॉबर्ट क्रैडोक ने लिखा है, ”ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली को रोकने का रास्ता निकालना होगा । साथ ही भारतीय गेंदबाजी की लय बिगाड़ने की भी नीति बनानी होगी ।”
उन्होंने लिखा, ”ऑस्ट्रेलिया को यह समझना होगा कि दुनिया के सबसे ज्यादा अंडररेटेड गेंदबाज स्विंगमैन मोहम्मद शमी से सावधान रहें और उसे सम्मान दें । उनके ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बेहतरीन रणनीति अपनानी होगी ।”