
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल में टॉस जीत लिया है । उन्होंने भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है ।
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम में कोई भी फ़ेरबदल नहीं किया गया है । ये वही टीम है । जो सेमीफ़ाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वियों के ख़िलाफ़ खेली थी ।
भारत मौजूदा विश्व कप में लगातार 10 मुकाबले जीत चुका है । इस विश्व कप में टीम इंडिया एकमात्र टीम है जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है ।
भारत न्यूज़ीलैंड को हराकर फ़ाइनल में पहुंचा है । वहीं ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका को हराकर फ़ाइनल में पहुंचा है ।
ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार विश्व कप जीता है । जबकि भारत दो बार विश्व कप जीत चुका है ।
भारत ने 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था ।
विश्व कप में अभी तक कैसा रहा भारत का प्रदर्शन
✓ ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
✓ अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया
✓ पाकिस्तान को सात विकेट से हराया
✓ बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
✓ चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया
✓ 100 रन से इंग्लैंड को हराया
✓ 302 रन से श्रीलंका को हराया
✓ 243 रन से साउथ अफ्रीका को हराया
✓ 160 रन से नीदरलैंड्स को हराया
✓ 70 रन से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया