
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी प्रिडिक्शन दी है ।
World Cup 2023 !!#INDvAUS pic.twitter.com/LXXU5X7MD1
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 19, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “गणित के किसी सवाल के गलत उत्तर 100 हो सकते हैं, 1000 हो सकते हैं, लेकिन सही उत्तर एक होता है । सही उत्तर ये है कि जब भी मौका मिले, आप उसे एडवांटेज में तबदील करे,इस पिच के ऊपर चेजिंग टीम चार में से तीन मैच जीती है । ये देखकर ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग करने का फैसला लिया है ।”
सिद्धू ने कहा, “इस विकेट के ऊपर 300 रन किसी टीम से नहीं बनेंगे, लेकिन भारतीय टीम में क्षमता है कि वो 350 का टारगेट कर सकती है । जैसे ही आपने यह टारगेट कर दिया तो जो ओस है, वो 8.30 बजे के बाद आती है । ऐसे में आपने मैच को अपनी जेब में डाल लिया ।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बहादुर आदमी सिर्फ परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए नहीं बल्कि अनुकूल परिस्थितियों को पैदा करने के लिए भी जाने जाते हैं । टीम इंडिया इतनी सक्षम है,इतनी संतुलित है कि एक दूसरे के साथ से वह मैच जीतने में सक्षम है ।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस बार दायित्व बल्लेबाज़ी पर आ गया है । अगर स्कोर 350 होता है, तो मैच लगभग जीता हुआ समझिए, लेकिन अगर टीम 250-275 तक सिमट जाती है, तो फिर ऑस्ट्रेलिया को बल मिलेगा. जब तक सांस है, तब तक आस है । उम्मीद तो यही है कि भारतीय बल्लेबाज़ी ऐसा टारगेट देगी तो गेंदबाज़ी दोगुनी मज़बूत हो जाएगी ।”