
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के गांव सुजावलपुर निवासी विवाहिता ने ससुराल जनों पर दहेज के लिए मारने पीटने एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस ने पति सहित नौ ससुराल जनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
निसा पत्नी नफीस निवासी सुजावलपुर की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी । विवाहिता निसा का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते,धमकी देते तथा मारते पीटते हैं पिछले सप्ताह पति नफीस ने दहेज के रुप मे एक बाइक,एक सोने की चैन व 50 हज़ार रुपए की मांग की थी और पत्नी के मना करने पर उसको मारा-पीटा था ।
निसा ने बताया कि उसकी सास नैमूननिशा पत्नी बहादुर शाह ,जेठ अनीश,जेठानी मोनी,नन्दोई हसरत अली व सोनू,ननद सवीना,अनीषा व रोशनी भी मिलकर उसको दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करते है व गालियाँ देकर मारपीट करते है और घर से निकाल देने की धमकी भी देते हैं ।
थानाध्यक्ष बकेवर योगेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । विवेचना के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।