
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल मुकाबले के बीच सोशल मीडिया पर मैच के अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ को लेकर बहस छिड़ी हुई है ।
कोई उन्हें भारतीय टीम के लिए अनलकी बता रहा है, तो किसी का कहना है कि भारतीय टीम को जीत हासिल कर इन तमाम दावों को ग़लत साबित करना चाहिए ।
असल में ख़बर लिखने तक भारतीय टीम को विकेट के रूप में तीन बड़े झटके लग चुके हैं ।
श्रेयस अय्यर सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए । वहीं कप्तान रोहित शर्मा 47 और ओपनर शुभमन गिल मात्र चार रन ही जोड़ सके ।
ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिचर्ड केटलब्रॉ से जुड़े कई ट्वीट नज़र आ रहे हैं ।
India will never win a knockout match as richard kettleborough will be the umpire … He is the unlucky factor for us .. Whenever he is there there will be heart break #INDvAUS #INDvsAUSfinal #WorldCup2023
— αяσмαℓ ¢яєz (@Psychobadboy0) November 19, 2023
एक यूज़र ने लिखा, ”भारत कभी भी नॉकआउट मैच नहीं जीत पाएगा, क्योंकि रिचर्ड केटलब्रॉ अंपायर होंगे… वह हमारे लिए दुर्भाग्यशाली हैं.. वो जब भी वहां होंगे, दिल टूटना तय है ।
एक अन्य यूज़र अन्ना ने लिखा, ”भाई ये रिचर्ड केटलब्रॉ को कोई किडनैप कर लो अभी के लिए.”
https://twitter.com/urmomsfave_/status/1726170329217912878?t=JTyksNwQWUDqabeCxHie6A&s=19
अमित शारदा ने लिखा, ”भारत को जीतना चाहिए ताकि हम भारत की बड़ी हार के लिए रिचर्ड केटलब्रॉ को दोष देना बंद कर सकें.”
India should win so we can stop blaming Richard Kettleborough for India’s major losses.
— amitsarda.xyz (@sardamit) November 19, 2023
हालांकि वास्तविकता यही है कि रिचर्ड केटलब्रॉ ने आईसीसी के जिन अहम नॉक आउट मैचों में अंपायरिंग की है, उनमें भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है ।
वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था, केटलब्रॉ उस मैच में भी अंपायर थे ।
फाइनल मैच में इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रॉ और रिचर्ड इलिंगवर्थ अंपायरिंग कर रहे हैं ।