भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच के दौरान अचानक एक दर्शक स्टेडियम के अंदर प्रवेश कर गया ।
ये दर्शक ‘फ़्री फ़लस्तीन’ की टीशर्ट पहने और झंडा लिए मैदान पर विराट कोहली के करीब पहुंच गया ।
थोड़ी ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने इस शख़्स को पकड़ लिया और वापस ले गए लेकिन इसे सुरक्षा के लिहाज़ से बड़ी चूक बताया जा रहा है ।
सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट प्रशंसक इसे गै़र ज़िम्मेदाराना बता रहे हैं ।
आशीष नाम के एक शख़्स ने लिखा है, ”नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा में चूक.स्टाफ और सुरक्षा इतनी गैरज़िम्मेदार है, ऐसा कैसे हो सकता है ? यह विश्व कप फाइनल है, कोई गली क्रिकेट मैच नहीं”
Security breach at Narendra Modi stadium
staff and security is so irresponsible, how can this happen,
it's World Cup final not any gully cricket match #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/CNezQ98O8u
— Ashish 𝕏|…. (@Ashishtoots) November 19, 2023
वहीं प्रीतेश शाह लिखते हैं, ” ये बहुत ग़लत है । कैसे कोई फैन अंदर प्रवेश कर सकता है । नरेंद्र मोदी स्टेडियम के स्टाफ और सिक्योरिटी बहुत ही ग़ैर ज़िम्मेदार है ।”
This is so wrong how can a fan enter inn
Narendra Modi stadium staff and security is so irresponsible#ViratKohli𓃵#INDvsAUSfinal pic.twitter.com/DVL7msJfvh— Pritesh Shah (@priteshshah_) November 19, 2023
एक और यूज़र ने स्टेडियम की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि ये कैसे हो सकता है ।
Staff and security is so irresponsible,
How can a Palestine supporter break security rules and enter the field?@BCCI ?#INDvsAUSfinal #Worlds2023 #WorldCup2023Final #RohithSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/6T3YMSlc19— CrickSachin (RR Ka Parivar) (@Sachin_Gandhi7) November 19, 2023
मैच के बीच में दर्शक का पहुंचना सुरक्षा चूक का एक गंभीर मामला है ।