
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने आए सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है ।
बॉलीवुड के तमाम दिग्गज फ़ाइनल मुक़ाबला देखने स्टेडियम पहुंचे हुए हैं । शाहरुख़ ख़ान भी इनमें एक हैं वो अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं ।
सोशल मीडिया पर इसकी काफ़ी चर्चा है । प्रशंसक स्टेडियम में शाहरुख़ ख़ान का प्रवेश करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं ।
वहीं एक और वीडियो है, जो वायरल है । इस वीडियो में शाहरुख़ ख़ान अपने ठीक बगल की सीट पर बैठीं मशहूर गायिका आशा भोसले का कप उठाते नज़र आ रहे हैं ।
https://twitter.com/iWorshipSRK/status/1726197796238463455?t=uodZeaP6tPhEadXT0P_W-w&s=19
वीडियो में आशा भोसले के हाथों में चाय का एक कप-प्लेट दिख रहा है वो उसे रखना चाहती हैं लेकिन उन्हें आस-पास कोई स्टाफ नज़र नहीं आता ।
ये देखते हुए शाहरुख़ खुद अपनी सीट से उठ जाते हैं और चाय का कप उठा लेते हैं वो कप उठाकर अंदर की तरफ़ जा रहे होते हैं कि इतने में स्टाफ आ जाता है ।
https://twitter.com/nayakparesh_/status/1726198901580132801?t=OdV7qZGi00v9zqDHrHn86A&s=19
फैन्स, शाहरुख़ ख़ान के इस हावभाव को स्वीट बता रहे हैं । सोशल मीडिया साइट एक्स पर बॉलीवुड के बादशाह का ये वीडियो वायरल है ।
these small gestures are what makes SRK so magnanimous ❤️#INDvsAUSfinalhttps://t.co/P5XmRkz44h
— ح (@hmmbly) November 19, 2023
एक यूज़र लिखते हैं, ”शाहरुख़ ख़ान की यही छोटी-छोटी चीज़ें उन्हें जादुई बनाती हैं ।”