
कोटा में चर्चित रिवर फ्रंट पर लगाए जाने वाले 79 टन के घंटे को सांचे से निकालने के दौरान हादसा हो गया है ।
रविवार को यह हादसा तब हुआ, जब इसे सांचे में ढालकर निकाला जा रहा था ।
इस हादसे में इसे डिज़ाइन करने वाले इंजीनियर देवेंद्र कुमार आर्य और एक मज़दूर की मौत हो गई ।
इस घंटे को दुनिया का सबसा बड़ा घंटा होने का दावा किया जाता है ।
दावा किया जाता है कि इस घंटे की आवाज़ 8 किलोमीटर दूर तक जाती है ।