
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी सुरंग में चल रहे राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे ।
टनल में रेस्क्यू का आज यानी रविवार को आठवां दिन है ।
उन्होंने यहाँ मौजूद सुरंग में फँसे मज़दूरों के परिजनों से मुलाक़ात की ।
नितिन गडकरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसी भी तरह से फँसे लोगों की जान बचाएं ।”
उन्होंने कहा, “यहाँ जो भी रेस्क्यू कार्य चल रहा है, मैंने और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उसका प्रेजेंटेशन और पूरी रिपोर्ट ली है ।ऑगर मशीन टनल के मलबे में ड्रिल करने का अच्छा काम कर थी, अचानक ड्रिलिंग के दौरान सख़्त मेटिरीयल आने के कारण चिंता का विषय हुआ, लेकिन उसका भी हल ढूँढ लिया गया है ।”
गडकरी ने कहा, “ऑगर मशीन के अमेरिका में जो एक्सपर्ट हैं, उनसे भी हमने सलाह की है और हम उनके संपर्क में हैं । स्वाभाविक रूप से दिक्कतें बहुत आ रही हैं, इससे निपटने के लिए अब 6 विकल्पों पर काम किया ज़ा रहा है ।”
उन्होंने कहा, “मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए सुरंग के दाएं और बाएं हिस्से से इस्केप टनल बनाने के साथ ही सुरंग की ऊपर पहाड़ी से वर्टिकल ड्रिलिंग करने के विकल्प पर अमल शुरू हो गया है ।”
गडकरी ने कहा, “इस काम में भारत सरकार के कई डिपार्टमेंट, ओएनजीसी से लेकर रेलवे तक के अलग-अलग एक्सपर्ट लोगों की मदद ली गई है । प्राइवेट सेक्टर के टनल में काम करने वाले एक्सपर्टस को भी यहाँ बुलाया गया है ।”
उन्होंने कहा, “खाने के लिए एक पाइप लाइन ओर पहुँचाने का काम किया गया है, जिससे फँसे लोगों को खाने की दिक्कत ना हो ।”
माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी के साथ उत्तरकाशी पहुंच कर सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने हेतु चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही टनल में फंसे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का… pic.twitter.com/eUfCkaM5mI
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) November 19, 2023