
वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम की हार के बाद क्रिकेट प्रशंसक काफ़ी निराश हैं ।
प्रशंसकों ने कहा कि ये रोने वाली बात है । पूरे विश्वास को टीम ने तोड़ दिया है ।
वहीं एक और प्रशंसक कहते हैं कि भारतीय टीम अति आत्मविश्वास के कारण हारी है ।
उन्होंने कहा, ”खिलाड़ियों की ऊर्जा कम लग रही थी । गेंदबाज़ी और फील्डिंग में कमी थी । जिस दिन ज़रूरत थी उस दिन टीम चूक गई ।”
”भारत ने आज अपना केवल 40 प्रतिशत दिया । रोहित शर्मा का विकेट गिरना मैच का टर्निंग प्वाइंट था ।”
इस सवाल के जवाब में कि भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में थी, फिर भी क्या हुआ, प्रशंसक कहते हैं, ”टीम में आज अनुशासन की कमी थी ।”
वहीं एक प्रशंसक कहते हैं, ”आज ऑस्ट्रेलिया का दिन था । भारतीय टीम की इतनी आलोचना करना ठीक नहीं है ।”