
भारत-ऑस्ट्रेलिया के फ़ाइनल मुक़ाबले में शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड पहले खिलाड़ी बन गए हैं ।
इससे पहले वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में सेंचुरी पूरा करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट ये है –
✓ साल 1975 के वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में में वेस्ट इंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 85 गेंदों पर 102 रन बनाए थे । ये मैच लॉर्ड्स में खेला गया था ।
✓ साल 1979 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में वेस्ट इंडीज के ही विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 138 रन बनाए थे । ये मैच भी लॉर्ड्स में खेला गया था ।
✓ साल 1996, लाहौर- फ़ाइनल में श्रीलंका के अरविंद डि सिल्वा ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 107 रन बनाए थे ।
✓ साल 2003, जोहानिसबर्ग- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंडिया के ख़िलाफ़ 140 रन बनाए थे ।
✓ साल 2007, ब्रिजटाउन- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 149 रन बनाए थे ।
✓ साल 2011,वानखेडे- श्रीलंका के खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने इंडिया के ख़िलाफ़ शतक (103 रन) लगाया था ।