
कानपुर । महाराजपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक डीसीएम वाहन से तस्करी के 29 मवेशियों को बरामद किया है । वहीं दो पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया है । यह पशु की तस्करी कौशांबी से उन्नाव ले जा रहे थे । पुलिस ने यह करवाई महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल नेशनल हाइवे में की है ।
महाराजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक डीसीएम में लदे मवेशी उन्नाव की ओर जा रहे थे । इसकी जानकारी होने पर महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया । यहां पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर डीसीएम ट्रक को रोकने पर चालक वाहन को खड़ा करके भागने लगा । तभी पुलिस ने घेराबंदी करके चालक व पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ।
मौके से डीसीएम का डाला खोलकर देखने पर वाहन में क्षमता से अधिक 29 भैंस व भैंसा रस्सी से क्रूरतापूर्वक बांधे पाए गए । पकड़े गए अभियुक्त में मुसाहिद पुत्र लल्लू (27) वर्षीय निवासी पीरमपुर थाना आबूनगर जनपद फतेहपुर,सलीम अहमद पुत्र कंचन (25) वर्षीय निवासी कृष्णा नगर, अजुहा थाना सिराथू जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया ।
वही महाराजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों से पूछताछ पर बताया कि वो इन मवेशियों से उन्नाव जा रहे थे । इन सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।