
फतेहपुर । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एन0एच0आई0 से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती की अध्यक्षता सम्पन्न हुई ।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एन0एच0आई0 की बैठक में @dmfatehpur सी. इंदुमती ने अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। @myogiadityanath@ChiefSecyUP@CommissionerPrg @InfoDeptUP pic.twitter.com/0cRpzMzkEo
— जिला सूचना विभाग फतेहपुर (@informationftp) November 20, 2023
उन्होंने कहा कि एनएचआई के चौड़ीकरण का कार्य जो शेष है ।संबधित उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाते जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश परियोजना निदेशक एन0एच0आई0 को दिए ।
संबंधित तहसील क्षेत्र के जो प्रकरण विवादित है । एनएचआई के अधिकारियो के साथ शेड्यूल बनाकर प्रकरणों को निस्तारित कराए । जिन प्रकरणों में मुआवजे का भुगतान हो गया है, जिसको नोटिस देते हुए नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए भवन ध्वस्तीकरण का कार्य कराया जाय ।
उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में पैमाईस नही हुई है । हेतु टीम बनाकर पैमाइस करा ली जाय और जहा पर डीमार्क सेशन का कार्य शेष रह गया है । जिसको जल्द से जल्द पूरा करा ले,जिससे कि चौड़ीकरण के कार्य में को बाधा न हो और कार्य सुगमता से हो जाय । संबंधित उप जिलाधिकारी जिन लोगो के प्रकरण लंबित है ।इससे बात कर प्रकरण का निस्तारण कराए ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)अविनाश त्रिपाठी,उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी , उपजिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य,उप जिलाधिकारी बिन्दकी अनिल कुमार यादव,परियोजना निदेशक एनएचआई अमन रोहिल्ला, एनएचआई कानपुर मैनेजर पीएस पाण्डेय, लाईजिंग मैनेजर पीएनसी पवन सिंह,सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर पीएनसी आशुतोष सिन्हा, मैनेजर एनएचआई डी0के0 शर्मा,प्रशासनिक मैनेजर पीएनसी अनुज तिवारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।