
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 फ़ाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार पर कहा है कि विराट कोहली और केएल राहुल ने रिस्क नहीं लिया जो उन्हें लेना चाहिए था ।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज़ के एक शो पर चर्चा के दौरान कहा, “हमारे दो बेहतरीन बल्लेबाज़ पिच पर थे विराट कोहली और केएल राहुल, उन्हें कटर फेंके जा रहे थे उन्हें खेल पाना आसान नहीं था लेकिन अगर विराट कोहली और राहुल थोड़ा रिस्क ले कर बाउंड्री मारते तो हालात कुछ और होते ।”
“इन दोनों बल्लेबाज़ों के पास इतने शॉट है मारने के लिये, लेकिन ये गेम वर्ल्ड कप फ़ाइनल था, दबाव वाला गेम था और उस दबाव में वो रिस्क नहीं ले पाए जो शायद उन्हें लेना चाहिए था ।”
सहवाग ने भारतीय गेंदबाज़ी पर कहा कि “हमारे गेंदबाज़ विकेट लेने के लिए डेसपरेट थे कि हम कुछ करके विकेट ले लें । लेकिन होना ये चाहिए कि गेंदबाज़ अपने टप्पे पर गेंद डाले और बल्लेबाज़ गलती करता और विकेट गिरता । भारतीय गेंदबाज़ विकेट लेने के लिए भाग रहे थे वो करने की ज़रूरत नहीं थी, जो बाकी 10 मैचों में किया था वहीं इस मैच में करते तो नतीजा कुछ और होता ।”