
रविवार को वर्ल्ड कप फ़ाइनल के मुकाबले के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो गया है ।
राहुल द्रविड़ को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद रवि शास्त्री की जगह कोच बनाया गया था । भारतीय टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2 साल का था जो वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है ।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी आगे की योजना के बारे में उन्होंने कहा-
“आगे क्या करूंगा इसको लेकर अभी मुझे अधिक सोचने का समय नहीं मिला है, क्योंकि मेरा पूरा ध्यान इस विश्व कप पर लगा हुआ था । मैं मैच खत्म होने के बाद सीधे यहां आ गया हूं । ईमानदारी से कहूं तो मै ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो अपने काम को लेकर आकलन करूं । मुझे इस शानदार टीम और बेहतरीन सपोर्ट स्टाफ़ के साथ काम करने पर गर्व है । पिछले दो सालों में मैंने सभी फॉर्मेट में जिन भी खिलाड़ियों के साथ काम किया वह मेरे लिए काफ़ी शानदार अनुभव रहा ।”
राहुल द्रविड़ ने ये भी कहा कि इस वक्त ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत ही अलग है, खिलाड़ी भावुक हैं । एक कोच को तौर पर ये सब देखना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल है ।”
रोहित शर्मा की कप्तानी पर उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि रोहित ड्रेसिंग का मौहल बेहतरीन रखते हैं, वो बहुत मेहनत करते हैं और बीते सालों में उन्होंने अपना निजी वक्त भी टीम को दिया है वो बेहतरीन कप्तान रहे हैं और मेरे पास उनके बारे में कहने को सिर्फ़ और सिर्फ़ अच्छी चीज़ें ही हैं ।