
यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने लाल सागर में एक इसराइली मालवाहक जहाज को कब्ज़े में ले लिया है ।
हूती ने कहा कि इस जहाज़ को यमन के एक पोर्ट पर ले जाया गया है ।
इसराइल का कहना है कि ये जहाज़ इसराइली नहीं है औऱ जहाज़ के कर्मियों में एक भी इसराइली नहीं है ।
इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह “ईरानी आतंकवाद का एक और कृत्य” है ।
ईरान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है ।
ग़ज़ा में चल रहे हमास और इसराइल के युद्ध के मद्देनज़र हूती विद्रोहियों ने कहा है कि उनके अधिकार क्षेत्र में जो भी इसराइली जहाज़ आएगा वो उसे हाइजैक कर लेंगे ।
हुती विद्रोहियों ने इसराइल की ओर कई मिसाइल और ड्रोन दागी है ।
सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इसराइल ग़ज़ा पर हवाई और ज़मीनी हमले कर रहा है । इसराइली सेना का दावा है कि ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफ़ा के भीतर हमास की सुरंग है ।