रविवार को छठी बार ऑस्ट्रेलिया ने विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया । ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम है ।
ऑस्ट्रेलिया ने फ़ाइनल मुकाबले में भारत को हराया जिसने इस पूरे टूर्नामेंट में एक के बाद एक दस मैच जीते थे ।
ट्रैविस हेड ने रविवार को खेले गए फ़ाइनल मैच में 137 रनों की पारी खेली । इसके साथ ही वो रिकी पॉन्टिंग और गिलक्रिस्ट के बाद वर्ल्ड कप फ़ाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं ।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि ये जीत खेल के इतिहास की सबसे महान जीतों में से एक है ।
गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया की 6 विकेट से जीत पर एक्स पर लिखा –
So proud of this Australian team and crew. So much goes into achieving what they have. To win another World Cup in the manner and circumstance they have is one of the finest victories in our sporting history I reckon. Time to celebrate. XXX
— Adam Gilchrist (@gilly381) November 19, 2023
“मुझे इस ऑस्ट्रेलियाई टीम और इस क्रू पर गर्व है । मेरे हिसाब से जिस तरीके और परिस्थिति में उन्होंने ये विश्व कप जीता, वह हमारे खेल इतिहास की सबसे बेहतरीन जीतों में से एक है । ये जश्न का समय है ।”
साल 2007 में एडम गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप फ़ाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ़ 149 रनों की पारी खेली थी ।
रविवार को ट्रैविस हेड ने 137 रन तो मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए । दोनों ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी निभाई जिसने गेम को पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया ।