
वाराणसी । ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए जिला जज की अदालत ने एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) को 28 नवंबर तक का समय दिया है । कोर्ट ने एएसआई के प्रार्थना पत्र पर 10 दिन की मोहलत दी है । वहीं मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 28 नवंबर तय की गई है ।
जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में एएसआई की ओर से केंद्र सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने प्रार्थना पत्र दिया था । उनका कहना था कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है । रिपोर्ट तैयार की जा रही है । उन्होंने बताया कि जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार) तकनीकी से हुए
एएसआई ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 15 दिन का समय मांगा था । कोर्ट ने दलील सुनी और आदेश की पत्रावली सुरक्षित रख ली । अब अदालत ने 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है । 28 नवंबर तक अदालत में रिपोर्ट पेश करनी होगी ।