
बिन्दकी/फतेहपुर । आज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिन्दकी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ विषय पर पोस्टर ,निबंध व रंगोली प्रतियोगिता तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव,लेखपाल भानू सिंह बीएलओ राजकुमार,रामकरण यादव तथा श्रीमती हेमा कुमारी का आगमन हुआ ।
उपजिलाधिकारी ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, नाम संशोधन करने आदि के लिए फॉर्म 6, फॉर्म 7 तथा फॉर्म 8 के विषय में विस्तारपूर्वक बतलाते हुए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया । कुछ छात्राओं ने मौके पर ही ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण भी किया ।
निबन्ध प्रतियोगिता में रोशनी गुप्ता ने प्रथम,साक्षी ने द्वितीय तथा आशी ने तृतीय स्थान,पोस्टर प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम,दिव्यांशी ने द्वितीय तथा आशी ने तृतीय स्थान व रंगोली प्रतियोगिता में अल्कमा ने प्रथम,शिवानी शुक्ला ने द्वितीय तथा आशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
उपजिलाधिकारी तथा महाविद्यालय के द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ० प्रियंका रानी तथा धन्यवाद ज्ञापन निवर्तमान प्रो० अवधेश कुमार शुक्ला ने किया ।
उपजिलाधिकारी को इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ० सुशील कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० अरविन्द शुक्ल,धर्मेंद्र कुमार पाल,डॉ० रत्नेश विश्वकर्मा,अभिषेक गुप्ता, डॉ० अमित कुमार मौर्या समस्त स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित रही ।