
मलवां/फतेहपुर । स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए (मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए) आज नायब तहसीलदार रचना यादव ने राजकीय बालिका इंटर कालेज मलवां की छात्र – छात्राओं, शिक्षकों व कालेज कर्मचारियों को शपथ दिलाई एवं चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया । पोस्टर,वैनर व रंगोली के माध्यम से भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है । जिससे ये छात्र छात्राएं अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरुक करते हुए लोकतंत्र के महत्व समझा सकें ।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार रचना यादव ने विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया । साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित करना होगा ।
उन्होंने एन.वी.एस.पी.,वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताया कि इस ऐप पर निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं, तथा इस ऐप के माध्यम से वोटर बनने हेतु आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं ।
इस मौके पर बीएलओ, लेखपाल, कानूनगो, कालेज की प्रधानाचार्य व कर्मचारी आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।