
मलवां-फतेहपुर : थाना प्रभारी निरीक्षक मलवां अरविंद कुमार सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार एवम वरिष्ठ एआरपी डा.सुनील तिवारी के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी निरीक्षक के ओजपूर्ण उद्बोधन से हुई । उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से सभी को परिचित करवाया । बालिकाओं को आत्मरक्षा में सहायता हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं से संबंधित फोन नंबर याद करवाए और आश्वासन दिलाया कि किसी भी फोन कॉल पर यथा संभव शीघ्र से शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी । खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने भी बालिकाओं से निडरता पूर्वक आगे बढ़ने और अपनी शिक्षा जारी रखने की अपील की । एआरपी डा.सुनील तिवारी जी ने भी महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रेरणादायक उद्बोधन दिया । अंत में महिला पुलिस स्टाफ द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु कुछ तरीके सिखाए गए । विद्यालय के समस्त शिक्षकों के सराहनीय सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ ।