
फतेहपुर : जाफरगंज थाना क्षेत्र के मामला खानपुर गांव का है जहां दबंग प्रधान संजय सिंह उमराव ने नाबालिग पर बर्बरता का सितम ढा दिया । नाबालिक विनीत कुमार पुत्र राधेलाल पुनीत कुमार पुत्र राजे लाल अपने ननिहाल घूमने आए थे । रात करीब 9:30 बजे रास्ते में एक व्यक्ति की चारपाई पड़ी थी उस व्यक्ति से चारपाई हटाने को लेकर कुछ कहासुनी हुई । इतने में संजय प्रधान जोकि डिघरुवा ग्राम पंचायत का वर्तमान प्रधान है । प्रधान और उसके साथी दो नाबालिग विनीत और सुनीत पर लाठी हथियार लेकर एकदम से टूट पड़े दो नाबालिगों को संभलने तक का मौका नहीं दिया संजय एवं जीतू सर्वेश गोलई आदिवासी गाने दोनों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया ।
जानकारी के अनुसार सुनीत को बाद में जीतू और संजय ने पेड़ से बांधकर लाठी डंडे से पीटा विनीत के मामा शिव शंकर दोनों को बचाने के लिए गए तो इनको मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना जाफरगंज पहुंचा । जिसमें दोनों घायलों को मेडिकल के लिए रवाना किया गया है ।