
फतेहपुर । जिला उपाध्यक्ष बीजेपी श्री बैजनाथ वर्मा के छोटे पुत्र सुमित कुमार ने यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (ESE) में ऑल इंडिया रैंक 67 हासिल कर आई०ई०एस० बनकर जनपद का मान बढ़ाया है । सुमित ने इस साल आईआईटी द्वारा आयोजित गेट (GATE) परीक्षा में भी ऑल इण्डिया रैंक 36 हासिल की थी । वर्तमान समय में गेट स्कोर से चयनित होकर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पद पर कार्यरत है । सुमित द्वारा अन्य परीक्षाएं भी पास की गई है ।जिसमे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम (UPRVUNL) में सहायक अभियंता पद पर गत माह चयनित हुए है । सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPRI) में इंजीनियर ऑफिसर ग्रेड 1 व एनटीपीसी में भी एई पद चयनित हो चुके है । वही बड़े बेटे अमित कुमार बिजली विभाग में उपखंड अधिकारी पद पर कार्यरत है ।