
फतेहपुर : मलवा ब्लाक के आशापुर गावँ मे ओएस बाल मुकंद फाऊंडेशन काशी द्वारा आयोजित असहाय,पीडित, दिव्यांगजन,बाढ पीड़ितो के लिये तीन सौ राहत राशन किट वितरण किया गया । बेनीखेडा,अभयपुर,आशापूर के लोगो को राहत राशन किट वितरित की गई ।
इस दौरान वृंदावन से आये संत स्वामी अनंतदास जी महाराज ,भाजपा प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।
संचालन आलोक गौड़ ने किया ।
तिन्दवारी ब्लाक प्रमुख रामकरन सिंह,कानपुर जीएसटी कमश्निर प्रशांत कुमार सिंह, भाजपा कानपुर उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी, अयोध्या से हरीश,नागेन्द्र राजपूत,अभयपुर जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह भदौरिया,भईया राजेश सिंह चौहान,संजय सिंह रहे ।