
बिन्दकी/फतेहपुर : मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित एक जागरूकता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति सचेत होना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । जिसके तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान पर ध्यान दिया जा रहा है और महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है ।
नगर के मुगल रोड स्थित नगर पालिका परिषद भवन में मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित जागरूकता विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी निरूपा प्रताप ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत 21 अगस्त से 31 दिसंबर तक लगातार प्रति सप्ताह एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसमें महिलाएं मौजूद रहेंगे उन्होंने बताया कि सफाई स्वच्छता डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नारी सुरक्षा नारी सम्मान तथा विचार गोष्ठी कार्यक्रमों का आयोजन होगा । इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद की सभासद तथा भारतीय जनता पार्टी महिला इकाई की नगर अध्यक्ष सचिन पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर ने कहा महिलाएं तथा बेटियां पढ़ लिख कर अब जागरूक हुई है । अभी उन्हें अधिकारों के प्रति और भी लड़ाई लड़ना होगा ।
इस मौके पर समाजसेवी संगीता तिवारी ने कहा के घरेलू हिंसा जैसे मामलों से अभी भी महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । लेकिन डरने की जरूरत नहीं है । हमें संघर्ष करना चाहिए कभी झुकने की जरूरत नहीं है । इस मौके पर नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।