
फतेहपुर : बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शकूराबाद में आज विद्युत विभाग जहानाबाद की टीम ने छापा मारकर के अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे 8 लोगों के खिलाफ थाना बकेवर में मुकदमा पंजीकृत कराया है ।
जहानाबाद बिजली घर के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि ग्राम शकूराबाद में छापामारी के दौरान 5 उपभोक्ता कटिया डालकर बिजली की चोरी करते पकड़े गए तथा 3 उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन लेकर कमर्शियल उपयोग करते मिले जिनके खिलाफ थाना बकेवर में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
छापामार टीम में अवर अभियंता सुरेश कुमार के साथ प्रवेंद्र भारती टीजी-2, सत्य प्रकाश राय टीजी-2 लाइनमैन अवधेश कुमार आदि शामिल थे ।