
कानपुर : वाणिज्य कर विभाग लखनपुर में शुक्रवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया ।
इस अवसर पर एडीशनल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रदीप कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जाति,संप्रदाय,क्षेत्र धर्म भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमो से सुलझाने की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर एडीशनल कमिश्नर ग्रेड 2 बृजेश कुमार मिश्रा, अरविन्द कुमार, जॉइंट कमिश्नर सुरेंद्र मोहन सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर अनुराग बरौलिया ,नाज़िर प्रभात त्रिपाठी ,संजय श्रीवास्तव,कर्मचारी संघ के जोनल अध्यक्ष रोहित तिवारी, अंकुर श्रीवास्तव आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।