
फतेहपुर /बिन्दकी : तेज गरज चमक एवं बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पक्की छत ढह गई । जिसके चलते हड़कंप मचा रहा । खुशकिस्मती रही कि जय स्वामी या उनके परिवार का कोई सदस्य छत के नीचे नहीं था वरना हादसा जानलेवा हो सकता था और दुर्घटना बड़ी हो जाती ।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की देर रात को कोतवाली क्षेत्र के जबरापुर गांव में तेज गरज चमक और बारिश के बीच आकाशीय बिजली जयनारायण वर्मा के घर में गिर गई । जिसके चलते घर की पक्की छत ढह गई आकाशीय बिजली गिरने की तेज आवाज से घर के सदस्यों के अलावा पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया । थोड़ी देर तक लोगों को यह नहीं पता चल पाया कि आखिर आकाशीय बिजली कहां पर गिरी है जब गृह स्वामी जनरल वर्मा की नजर अपने घर में ही पड़ी तो पैरों तले जमीन खिसक गई । पक्की छत ढहने से पूरा मलवा जमीन में गिर पड़ा था खुशकिस्मती रही कि गृह स्वामी या परिवार का कोई सदस्य उस समय छत के नीचे नहीं था वरना हादसा जानलेवा हो सकता दुर्घटना बड़ी हो सकती थी ।
देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई । इस संबंध में ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह पटेल उर्फ पिंटू ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से जयनारायण वर्मा के घर की पक्की छत देने की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी है । वही आकाशीय बिजली गिरने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल छाया रहा ।