
फतेहपुर/बिन्दकी : रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सर्व फार ह्यूमैनिटी एवम आर के प्रोपर्टी के तत्वधान में आभा ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर बिंदकी नगर में आयोजन किया । जिसमे 20 रक्तदाताओं ने अपना स्वेच्छिक रक्तदान किया । रक्तदान शिविर का आयोजन आर के प्रोपर्टी के ऑनर राजेन्द्र गुप्ता जी ने फीता काट कर किया ।
रक्तदान शिविर बिंदकी अध्यक्ष अर्चित वर्मा जी के नेतृत्व में किया गया ।
रक्तदाताओं के नाम – गोलू गुप्ता, अंकित ओमर,सुरजीत सिंह ,गार्गी आर्या,ऋषभ सैनी,नेहा वर्मा,श्रेयांश ओमर,आदित्य ओमराज,राहुल बजाज,मोहित वर्मा,सतीश कुमार,सौरभ गुप्ता, आशीष सिंह पटेल ने रक्तदान किया ।
आभा ब्लड बैंक से मेडिकल ऑफिसर अभिषेक त्रिपाठी जी, जे पी त्रिपाठी,डॉ० विजय गुप्ता,श्याम बाबू तिवारी,राकेश यादव, संगीता जी,माया देवी,उदय सिंह, संजय सिंह और टीम से टीम,अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता,अर्चित वर्मा,श्रीष गोलू गुप्ता,राहुल तिवारी,मयंक यादव,गुरमीत सिंह,तरन सिंह उपस्थित रहे ।