
– कोबरा पुलिस टीम ने दिखाई दमखम
फतेहपुर/बिन्दकी : मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक शातिर टप्पेबाज युवक को ₹2300 नगद एक चांदी की अंगूठी तथा एक एंड्राइड मोबाइल के साथ पकड़ लिया । पकड़ा गया आरोपी टप्पेबाज युवक अकेले स्कूटी में सवार होकर ज्यादातर अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था । बातों में उलझा कर झांसा देकर महिलाओं का बैग तथा सामान लेकर फरार हो जाता था । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया ।
आज शनिवार की सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली बिंदकी के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह तथा कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय और कोबरा में नितेश कुमार ,आशीष कुमार यादव पुलिस बल के साथ नगर के गांधी चौराहा पहुंचे और एक शातिर टप्पेबाज युवक वीर कुमार निषाद पुत्र शिव कुमार निषाद निवासी भरसा केवटरा थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को ₹2300 नगद चांदी की एक अंगूठी तथा एक एंड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया । कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया ।
इस मामले में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार तथा कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक वीर कुमार निषाद शातिर टप्पे बाज है वह स्कूटी से अकेले रहता है । कोई महिला अकेले मिल जाने पर महिला को रिश्ते और पहचान का वास्ता देकर बातों में उलझा कर उसे अपने स्कूटी में बिठा लेता है तथा महिला का बैग या झूला स्कूटी के आगे रख लेता है और रास्ते में स्कूटी रोककर बहाना बनाकर महिला को वही खड़ा कर सामान लेकर फरार हो जाता है । पुलिस के अनुसार फिलहाल उसने नगर में दो घटनाएं की जिनमें एक घटना वृद्ध महिला के साथ की बाईपास के निकट महिला के साथ टप्पे बाजी कर दी और सामान लेकर निकल भागा था । वहीं दूसरी ओर नगर के गांधी चौराहे में दो सगी बहनों को स्कूटी में बिठाकर नगर के खजुहा चौराहा ले गया और चकमा देकर सामान लेकर भाग गया दोनों बहने खड़ी रह गई ।
उन्होंने बताया कि गांधी चौराहे में लगे सीसीटीवी के आधार पर पहचान की जा रही थी । तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर जानकारी हुई कि आरोपी वीर कुमार निषाद फिर किसी टप्पे बाजी की घटना करने के लिए खड़ा है । इस पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया । पूछताछ में आरोपी ने दोनों घटनाएं करना स्वीकार किया । कानूनी कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है ।