
कानपुर । पुलिस और भूमि से जुड़े विवादों के समाधान के लिए शनिवार को नरवल तहसील के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनी । कुल 14 शिकायतें पहुंची । जिसमें दो शिकायतों का मौके से निस्तारण हो सका । महाराजपुर थाना में अभिषेक शुक्ला की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजित किया गया । यहां राजस्व से सम्बंधित शिकायतें आई । महाराजपुर क्षेत्र के नम्बरखेड़ा गांव निवासी शिवसिंह ने बताया कि उसके घर के सामने चक रोड़ है । जो ग्राम समाज के नक्शे में दर्ज है । जो दबंग व्यक्ति सुनील द्वारा जबरजस्ती कब्जा कर लिया गया है । जिससे आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
पीड़ित ने इसकी शिकायत नरवल तहसील में भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । वहीं नम्बरखेड़ा गांव निवासी गुलाब ने बताया कि गांव के ही दबंग सुनील यादव व पिंटू यादव उसके घर के सामने नाद का निर्माण कराकर जानवर बांधते है । जिससे घर के सामने गंदगी फैलती है । जिसकी शिकायत नरवल तहसील में कई बार की लेकिन उच्चधिकारियों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया । जमीन कब्जाने की अन्य शिकायतें भी आई । लेकिन एक भी शिकायत का मौके से निस्तारण नहीं हो सका ।
वहीं महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला का कहना है कि थाना दिवस में राजस्व से सम्बंधित 12 शिकायतें प्राप्त हुई । जिसमें सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए ।
वहीं नरवल थाना में अतिरिक्त कार्य प्रभारी वरुण प्रताप सिंह की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजित किया गया । यहां पुलिस से सम्बंधित दो शिकायतें प्राप्त हुई । जिसमें दोनों शिकायतों का निस्तारण मौके से किया गया ।