
कानपुर । सरसौल स्थित शिवनाथ शिवदास मौर्य इंटर कॉलेज में शुक्रवार को विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य स्व. हरिपाल सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई । उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धाजलि दी ।
छात्रों को शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों ने संबोधित करते हुए स्व. हरिपाल सिंह के व्यक्तित्व, जीवनी व चरित्र पर प्रकाश डाला । सेवानिवृत प्रधानाचार्य शिव मोहन सिंह ने शिक्षकों में सेवाभाव को बढ़ावा देने का आग्रह किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह व राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार सत्यार्थ विक्रम श्रीवास्तव ने किया । यहां मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
यहां मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मेधावियों छात्र -छात्राओं को मोमेंटों व मेडल देकर सम्मानित किया गया । सत्यार्थ विक्रम ने कहा कि सम्मानित होने वाले मेधावी दूसरों के लिए प्रेरणादायी हैं । इनसे प्रभावित होकर अन्य विद्यार्थी भी सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं । मेधावी छात्र-छात्राओं में से तनीषा,सूरज,श्वेता,शालिनी पाल,शिव सैनी व जसवंत आदि रहे ।
मंच का संचालन बुद्ध प्रकाश कुशवाहा ने किया । इस मौके पर हरिदत्त सिंह प्रबंधक,ब्रजेश चन्द्र तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक ,बालकृष्ण सेवानिवृत्त शिक्षक,महिमा कृष्ण द्विवेदी,गुलाब पाल ,अभय प्रताप कुशवाहा,आंनद सिंह, प्रशांत सिंह,विभु सिंह, जगजीत सिंह,जय सिंह,अजय सिंह,उदयप्रताप सिंह,राजमोहन सिंह,पूजा तिवारी,अमिता यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।