
– लगातार हो रही कार्रवाही से माफियाओं में मचा हड़कंप
फतेहपुर । चाँदपुर थाना क्षेत्र के कई गांवो में लम्बे अर्से से लग रही अवैध मौरंग मंडी में पुलिस प्रशासन दैनिक परिवेश की खबरो को संज्ञान में लेते हुए लगातार कार्रवाही कर रहा है । बीते दिनों पहले दो ट्रैक्टरों को पकड़ कर सीज किया गया था । जिससे ओवर लोडिंग मौरंग माफियाओं में हड़कंप मचा था । हफ्ता बीता नही मौरंग माफिया जगह बदल-बदल कर मंडी दपसौरा में ओवरलोड टैक्टरों को खड़े कर मंडी सजाने लगे थे ।
तभी सूचना पर दपसौरा चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह ने सज रही अवैध मौरंग मंडी पर अचानक छापे मारी कर तीन ट्रैक्टरों को पकड़ कर सीज करा दिया । कार्रवाही से क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में सज रही अवैध मौरंग मंडी सजवा रहे दलालों में हड़कंप मच गया दलालों की लोकेशन में कुछ ट्रैक्टर भाग खड़े हुए ।
इस बावत चाँदपुर थाना अध्यक्ष ने बताया है लग रही अवैध मंडी की सूचना दपसौरा क्षेत्र में मिली थी । अचानक छापेमारी कर दपसौरा चौकी इंचार्ज ने तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा था जिन्हें तीनो ट्रैक्टरों पर विभागीय कार्रवाही करते हुए सीज कर दिया गया है ।