
फतेहपुर । राष्ट्रीय बाल संरक्षण के तहत 20 दिसम्बर को विकास खंड हथगाम में एक शिविर का आयोजन कर बच्चों से सम्बन्धित समस्याएं सुनी जाएगी ।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि सर्व साधारण को सूचित किया गया हैकि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के क्रम में जनपद के आकांक्षी विकास खण्ड हथगाम, फतेहपुर में 20 दिसम्बर 2023 को बेंच/कैम्प का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है ।
आयोजित कैम्प में लगभग 40 विभागों के स्टॉल लगाये जाने के साथ ही कैम्प में उपस्थित बच्चों की समस्यायें सुनी जायेगीं तथा उनका सम्बन्धित विभाग द्वारा तत्काल निस्तारण कराया जाएगा इसके अतिरिक्त जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने उनका आधार कार्ड बनवाये जाने की कार्यवाही की जाएगी । जिन बच्चों के बैंक खाते नहीं खुले उनके बैंक खाते खुलवाये जायेगें तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित ऐसे योजनायें जिनका विकास खण्ड हथगाम के पात्र बच्चों को लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है । इसको दिलाये जाने का पूर्ण सम्भव प्रयास किया जाएगा ।
विकास खण्ड हथगाम जनपद फतेहपुर के आम जनमानस से अपील की गई कि 20 दिसम्बर 2023 को विकास खण्ड हथगाम में आयोजित कैम्प में बढ-चढ कर हिस्सा लेने का कष्ट करें ।