– शिविर में 15 दिव्यांगजनों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
– कल 13 दिसम्बर को अमौली में आयोजित होगा शिविर
फतेहपुर । विकास खंड देवमई में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया ।
यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड देवमई में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शिविर/कैम्प आयोजित किया गया । जिसमें 26 दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस शिविर में 15 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए तत्क्रम में यह भी अवगत कराना है कि विभाग द्वारा 13 दिसम्बर 2023 को विकास खण्ड अमौली में शिविर/कैम्प आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है ।
इस शिविर में दिव्यांगजनों द्वारा निम्न अभिलेखों को अपने साथ लाना अनिवार्य है । जिससे आयोजित शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके । साथ ही इस शिविर में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा ।