
फतेहपुर : जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग गोमती नगर लखनऊ द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा आवेदक/आवेदिका की सुगमता की दृष्टि से जनपद फतेहपुर में तृतीय बुधवार को स्थानीय गेस्ट हाउस में महिला जन सुनवाई समीक्षा बैठक किए जाने का निर्णय लिया गया है ।
उक्त क्रम में श्रीमती अनीता सचान सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा 28 अगस्त दिन बुधवार को प्रातः 11:00 बजे सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन फतेहपुर में आयोग में लंबित प्रकरणों की स्थलीय जनसुनवाई तथा आयोग में लंबित महिला उत्पीड़न मामलों के प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी तथा इसके साथ ही जनपद की महिलाएं अपने उत्पीड़न संबंधी प्रार्थना पत्र दो प्रतियों में फोटो चिपकाकर व पहचान पत्र की छायाप्रति संलग्न कर सदस्या को सौंपकर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती हैं ।