
– शेष शिकायतें संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई और त्वरित निस्तारण करने का दिया निर्देश
फतेहपुर/बिन्दकी : तहसील समाधान दिवस आज बिंदकी के तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें 19 जनसमस्याओं पर आधारित प्रार्थना पत्र जिनमें 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों के पास शीघ्र निस्तारण के लिए भेज दिया गया है ।
बिंदकी तहसील सभागार में आज समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में सभागार कक्ष में आयोजित किया गया । जिसमें राजस्व विभाग की नौ, पुलिस की 5 विकास से संबंधित दो व तीन अन्य समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र आए ।
जिनमें 3 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । जबकि शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों के पास इस निर्देश के साथ भेज दिया गया कि तथा शीघ्र इनका निस्तारण कराएं ।
इस मौके पर लेखपाल,राजस्व निरीक्षक,पुलिस,शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहे ।