
कानपुर । सरसौल स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरसौल ब्लाक प्रमुख डॉ० विजय रत्ना सिंह तोमर ने मां सरस्वती फीता काट कर किया । इसके बाद कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें उषा पापुलर शिक्षा संस्थान बौसर व स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज के मध्य हुआ । जिसमें उषा पापुलर शिक्षा संस्थान की टीम विजेता रही । इसके बाद उषा पापुलर शिक्षा संस्थान व स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज सरसौल के मध्य बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई यहां भी उषा पापुलर शिक्षा संस्थान की टीम विजेता रही । इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।
वहीं विशिष्ट अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,सतीश चंद्र कुशवाहा प्रधानाचार्य,उमेश चन्द्र कुशवाहा प्रबंधक, सत्यार्थ विक्रम, राम शंकर तिवारी नेहरू युवा केन्द्र, अखिलेश अवस्थी, विनीत,राकेश कुशवाहा, आयुष कुशवाहा, कपिल सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।