
बकेवर/फतेहपुर । विकास खंड देवमई के मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को देवमई ब्लॉक व अमौली ब्लॉक और नगर पंचायत जहानाबाद के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । योजना के तहत 47 जोड़ों ने एक दूसरे जीवन भर के लिए हाथ थाम लिया । मौके पर जहानाबाद विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह बंधन में बंधे जोड़ो सहित उनके परिवारजनों में खुशियों की शहनाई गूंजी । सभी जोड़ों का विवाह वैदिक रीतिरिवाज एवं मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में सभी नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र के अलावा सरकार की ओर से दिये जाने वाला जरूरी सामान भी दिया गया । साथ सभी जोड़ो को एक-एक पौधा देकर वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने नवजोड़ो को आशीर्वाद देते हुये कहा कि योगी सरकार बगैर भेदभाव के गरीब वर्ग की बेटियों की शादी का खर्चा उठा रही है । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है ।
इस दौरान जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवमई जगदीश सिंह पटेल,ब्लॉक प्रमुख अमौली सुशीला सिंह,नायब तहसीलदार अमरीश कुमार, देवमई खण्ड विकास अधिकारी सुषमा देवी सहित अन्य ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।