
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के कोसा मजरे भैसौली गांव में घर के सामने लगे हैंडपंप में पानी भरने गई एक युवती के साथ उसके ही पड़ोसी ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की । इस मामले में बकेवर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
कोसा गांव निवासी सत्यनारायण निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि दो दिन पहले बुधवार की शाम उसकी पुत्री सुशीला अपने घर के सामने लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी तभी हमारा पड़ोसी जयप्रकाश निषाद पुत्र विशम्भर निषाद वहां पहुंच गया और मेरी बेटी को गालियाँ देने लगा । जिसका विरोध करने पर उसने मेरी बेटी सुशीला को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया, मारपीट में सुशीला को काफी चोटें आयीं है ।
थानाध्यक्ष बकेवर योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी थी, जिस आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।