
मलवां/फतेहपुर । मलवां थाना में तैनात दो आरक्षियों की ईमानदारी को लेकर लोगों ने सराहना किया है । उन्होंने जो सराहनीय कार्य किया है वह पुलिस विभाग के लिए भी एक मिशाल है ।
मामला है कि गत दिवस मलवां थाना में तैनात आरक्षी लवकुश सिंह व आरक्षी बृजेश यादव हाइवे पेट्रोलिंग पर थे ।उन्हें एन एच-2 हाइवे में पड़ा ऐप्पल आईफोन 11 पीआरओ मैक्स मोबाइल फोन मिला । इन आरक्षियों ने इमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल स्वामी को सूचित किया कि उनका हाइवे में पड़ा फोन उन्हें मिला है । आरक्षियों की सूचना पर मोबाइल फोन स्वामी आदर्श सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह निवासी ग्राम सेवरी पोस्ट हंसवा थाना असोथर मलवां थाना आए । जिन्हें आरक्षियों ने उक्त मोबाइल फोन सौंप दिया । मोबाइल फोन की कीमत एक लाख छप्पन हजार बताई गई है । मोबाइल पाकर आदर्श सिंह ने दोनों आरक्षियों की ईमानदारी पर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया ।