
कानपुर । सरसौल स्थित कंपोजिट विद्यालय में 137 सीईटीएफ बीएन टीए 39 जीआर (गंगा टास्क फोर्स) के तत्वाधान में गंगा स्वच्छता,पर्यावरण व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार समरजीत सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार श्रीवास्तव एक पौधा भेंट कर किया ।
समरजीत ने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है । हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन,परिवार में विवाह उत्सव अन्य आयोजनों पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए ।
उन्होंने गंगा की स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि धरती के अंदर अनेकों चीजों का भंडारण है । प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं । नमिता कौशिक ने गाइड को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया ।
बताया कि नागरिक प्लास्टिक का उपयोग ना करें । गंगा तटों पर पूजा सामग्री का विसर्जन या केमिकल से बनी मूर्तियों का विसर्जन ना करें गंगा स्नान के समय साबुन सर्फ का इस्तेमाल ना करें । गंगा में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने तथा खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने सहित अन्य शपथ ली ।
विजय श्रीवास्तव प्रधानाचार्य ने कहा कि पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है । वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है । प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है । इसके बाद विद्यालय परिसर के मैदान में भारतीय सेना के साथ शिक्षकों समेत स्कूली बच्चों ने फलदार व छायादार पौधे लगाए ।
मंच का संचालन नेहरू युवा केंद्र से रामशंकर तिवारी ने किया ।
इस मौके पर राममनोहर,किरन श्रीवास्तव,रेखा शर्मा, अनुजा पुरवार,अंजली पांडेय,आकांक्षा निगम, उषा यादव, टेनु सिंह, अमिता किशवहा,मालती साहू समेत सेना के जवान व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।