
केरल में मिला कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 का मरीज । संक्रमित मरीज मिलने के बाद UP में भी हुआ अलर्ट । कोरोना की RT-PCR की जांच की शुरू की गई तैयारियां । हवाई अड्डों,रेलवे और बस स्टेशन पर स्क्रीनिंग होगी । सरकारी, निजी संस्थानों में हेल्प डेस्क की पुनः होगी व्यवस्था ।
हाल ही में, केरल से JN.1 वैरिएंट का मामला सामने आया है । 78 साल की बुजुर्ग महिला के RT-PCR पॉजिटिव सैंपल में यह वैरिएंट मिला है । महिला को इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। अब वह ठीक हो चुकी हैं ।