
फतेहपुर : समाजवादी पार्टी की जुझारू नेत्री अनुराधा मिश्रा उर्फ अनु मिश्रा को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव बनाया गया है । उनके इस मनोनयन पर समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है और कहा कि निश्चित रूप से अनुराधा मिश्रा उर्फ अनु मिश्रा के प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर बल मिलेगा ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति के बाद मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा ने अनुराधा मिश्रा उर्फ अनु मिश्रा निवासी कोरसम थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है ।
अनुराधा मिश्रा उर्फ अनु मिश्रा के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है और कहा कि निश्चित रूप से अनुराधा मिश्रा उर्फ अनु मिश्रा के प्रदेश सचिव बनने के बाद समाजवादी पार्टी का संगठन मजबूत होगा और 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी विजय हासिल होगी ।
इस मौके पर अनुराधा मिश्रा उर्फ अनु मिश्रा ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है । उसका निर्वहन बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे ।